
नीदरलैंड की सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे समुद्र किनारे बीच पर खुलेआम यौन संबंध न बनाएं। इसके लिए दक्षिणी नीदरलैंड्स में वीरिया की नगर पालिका ने समुद्र तट पर आगंतुकों के बीच यौन गतिविधियों को रोकने करने के लिए अभियान भी शुरू कर दिया है।
नीदरलैंड की सरकार के आदेश पर वीरिया शहर के प्रशासन ने सार्वजनिक सेक्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। समुद्र किनारे लोगों द्वारा सन बाथ की आड़ में खुलेआम की जा रही यौन गतिविधियों की लगातार आ रही शिकायतों के बाद ऐसा कदम उठाया है।
शहर के मेयर फ्रेडरिक शौवेनर ने एक बयान में कहा, “यहां के स्थानीय समुदाय के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण हैं और पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाया जाए। इसमें समुद्र किनारे अवांछनीय और गैर कानूनी गतिविधियां भी शामिल हैं। इससे न सिर्फ स्थानीय बल्कि, परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद बिता रहे लोगों को भी शर्मिंदगी और असहजता झेलनी पड़ रही है। इसलिए सार्वजनिक व्यवस्था बनायी रखनी बेहद जरूरी है। इसके लिए हमने ऐसी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान शुरू किया है।”