
रायपुर। राजधानी के डब्लूआरएस स्थित केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा दिलाने पहुंचे दर्जनभर छात्रों के मोबाइल और पर्स उनकी गाड़ी की डिक्की से चोरी हो गए। छात्र जब परीक्षा देकर बाहर निकले तब उन्हें चोरी का पता चला। जिसके बाद छात्रों ने पहले स्कूल प्रबंधन से शिकायत की उसके बाद पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस को सीरियल चोरी उठाईगिरी करने वाले बाहरी गिरोह पर शक है। चोरी में दो या दो से ज्यादा चोर होने का अनुमान है।
केंद्रीय विद्यालय में 10-12वीं की बोर्ड परीक्षा चल रही है। शनिवार सुबह 10 बजे से 12वीं की परीक्षा थी। स्कूल के सामने छात्रों के लिए पार्किंग की व्यवस्था थी। स्कूल में मोबाइल व पर्स लेने जाने की अनुमति नहीं थी, इसलिए छात्रों ने अपने गाड़ी की डिक्की में मोबाइल और पर्स रखा और परीक्षा देने चले गए। तीन घंटे बाद परीक्षा हॉल से बाहर आए तब उन्होंने जैसे ही डिक्की चेक की उसमें मोबाइल व पर्स गायब मिला। छात्र सबसे पहले स्कूल प्रबंधन के पास पहुंचे। फिर मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस के अनुसार उठाईगिरी करने वाले आरोपियों ने किसी भी गाड़ी का लॉक नहीं तोड़ा है। जितने गाड़ियों में चोरी हुई सभी मोपेड है। चोरों ने मोपेड की डिक्की को विशेष तकनीक से उठाया और उनके साथी ने हाथ डालकर भीतर से सामान निकाल लिया है। पुलिस को चोरों का कोई क्लू नहीं मिल पाया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।