CG NEWS : मतदान दलों को लेकर जा रही बस का स्टेयरिंग फेल, टल गया बड़ा हादसा

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले में मतदान दलों को लेकर रवाना हुई बस हादसे का शिकार हो गई। बस का स्टेयरिंग फेल हो जाने के बस सड़क किनारे झाड़ियों में उतर गई। हालंकि चालक की सूझबूझ की वजह से मतदान दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं एवं उन्हें दूसरी बस से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।
बता दें 17 नवंबर को राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। एमसीबी जिले के विधानसभा भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के दूरस्थ इलाके भरतपुर क्षेत्र के सेक्टर क्रमांक 17 के छह मतदान केंद्रों खिरखी, नौगईं, कमर्जी, नेउर, मुर्किल एवं रिसागाड़ा के मतदान दलों को बुधवार को ही रवाना किया गया था, ताकि समय से पूर्व ये दल अपने मतदान केंद्रों में पहुंच सकें। मतदान दलों को लेकर जा रही बस की धोवाताल के पास स्टेयरिंग फेल हो गई। बस के चालक ने बस की रफ्तार धीमी कर दी। बस को चालक ने मौका देखकर सड़क किनारे उतार दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर प्रशासनिक अमले के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक अन्य वाहन को तत्काल रवाना किया गया। उक्त वाहन में सवार होकर मतदान दल गंतव्य के लिए रवाना किया गया।