
ठाणे। नाराजगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां ठाणे इलाके के राबोडी थाना क्षेत्र में नाश्ता नहीं परोसे जाने से नाराज ससुर ने कथित तौर पर बहू को गोली मारकर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी की घटना शुक्रवार की है. इस घटना में राबोडी इलाके की रहने वाली 42 वर्षीय महिला के पेट में गोली लगी है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है।
राबोडी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संतोष घाटेकर ने बताया कि आरोपी काशीनाथ पांडुरंग पाटिल (76) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 506 के अलावा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी आरोपी को गिरफ्तार किया जाना है।
पुलिस अधिकारी ने आरोपी की दूसरी बहू की शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि घटना बृहस्पतिवार को सुबह करीब 11:30 बजे हुई। उन्होंने शिकायत में कहा कि जब पीड़िता ने चाय के साथ नाश्ता नहीं दिया तो आरोपी नाराज हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग ने अपनी रिवॉल्वर निकाली और बहू को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गई।
परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। वरिष्ठ निरीक्षक घाटेकर ने कहा कि पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि ससुर ने यह हमला किसी अन्य उकसावे का कारण तो नहीं किया था।