
रायपुर। पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय ( RVV) में होने वाली वार्षिक परीक्षाएं 15 अप्रैल तक स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति (Vice Chancellor) के एल वर्मा ने दी । उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस ( corona virus) के कारण होने वाले लाक डाउन (lock down) के चलते यह निर्णय लिया गया । पहले परीक्षाएं 21 मार्च तक रद्द की गई थी। अब इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है।

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति केएल वर्मा ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित आगे परीक्षा का आयोजन कब करना सरकार के आदेश अनुसार सुनिश्चित किया जाएगा।
कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है। परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी परीक्षा अवधि से पहले दी जाएगी। फिलहाल, सभी विद्यार्थी घर में ही रहे, बाहर नहीं निकले, इसके साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करें।