लॉकडाउन की वजह से फंसे छा़त्रों के लिए रायपुर से गई 75 बसें आज पहुंचेंगी कोटा…जानिए कितने छात्र लौटेंगे अपने घर
रायपुर। कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से छत्तीसगढ़ के हजारों छात्र-छात्राएं देशभर के कई राज्यों में फंसे है। यूपी समेत कई राज्यों ने अपने छात्रों वापसी कर रहे हैं। इस बीच भूपेश सरकार ने भी इंजीनियरिंग और मेडिकल की परिक्षाओं की तैयारी करने कोटा गए छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स को वापस ला रही है। इसके लिए 75 एसी बस को शुक्रवार को रवाना किया गया है, जो आज शाम कोटा पहुंच जाएंगी।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार के पास 2500 बच्चों की लिस्ट है, जिन्हें वापस लाया जा रहा है। इन सभी बसों को पुलिस अधिकारी अंशुमान सिसोदिया के नेतृत्व में भेजी जा रही हैं। हर बस में एक इंस्पेक्टर और पुलिस के पुरुष-महिला जवान भी होंगे। रायपुर के पुलिस ग्राउंड में शहर के अलग-अलग कोनों से बस पहुंचीं। इन्हें यहां से एक-एक कर रवना किया गया। कुछ बसों को बिलासपुर से भेजा जाएगा।
सीएम भूपेश बोले-सभी को वापस लाएंगे
जानकारी के मुताबिक, सभी बस कवर्धा, मध्यप्रदेश के मंडला और बीना के रास्ते कोटा राजस्थान पहुंचेंगी। शनिवार शाम 5 बजे तक बस का राजस्थान पहुंचने का अनुमान है। इसके बाद देर रात बस छात्रों को लेकर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगी। सरकार के इस कदम के बाद अब सोशल मीडिया में बहुत से लोगों ने सवाल खड़ा किया है कि कोटा के अलावा भी देश के कई हिस्सों में छत्तीसगढ़ के लोग फंसे हुए हैं। इनमें गरीब मजदूर भी शमिल हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीटर पर इसके जवाब में लिखा- सभी को वापस लाएंगे