CG Accident : रोड सेफ्टी की जागरूकता रैली में शामिल 4 बाइक को पिकअप ने मारी टक्कर, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

गरियाबंद। जिले से भयंकर हादसे की खबर सामने आई है। रोड सेफ्टी के लिए जागरूकता रैली में शामिल 4 बाइक को पिकअप ने टक्कर मार दी. बाइक में सवार 6 लोग घायल हुए हैं. इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि, विगत 3 दिनों से जिले में ब्रम्हकुमारिज संस्था ने रोड़ सेफ्टी के लिए रैली निकाल कर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. आज रैली मैनपुर से होकर देवभोग आ रही थी. इसी बीच विपरीत दिशा से जा रहे पिकअप ने रैली के 4 बाइक को टक्कर मार दिया. 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद घायलों को देवभोग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार घायलों को 108 भेजकर तत्काल उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इंदागांव पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. घटना की जांच की जा रही है.