छत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुरहादसा

सब इंस्पेक्टर भर्ती ट्रेनिंग के दौरान अभ्यर्थी की मौत, दौड़ने पर बिगड़ी थी तबियत!

Candidate dies during sub -inspector recruitment training, health deteriorated due to running

राजधानी रायपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। चंद्रखुरी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी राजेश कोसरिया की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजेश कोसरिया की तबीयत दौड़ने के दौरान अचानक बिगड़ गई। उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

मृतक अभ्यर्थी राजेश कोसरिया की ट्रेनिंग सिर्फ एक सप्ताह पहले ही शुरू हुई थी। वह सात साल के लंबे इंतजार के बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए चयनित हुए थे। आज सुबह जैसे ही अभ्यर्थियों को दौड़ने के लिए कहा गया, कुछ दूर दौड़ने के बाद राजेश की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राजेश कोसरिया का नाम 10 मार्च को सीएम साय द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की सूची में शामिल था। इस घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने जांच की मांग की है। परिवार का कहना है कि इस दुखद घटना की सही वजह का पता लगाया जाए।

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close