bastarcrimekorbaअजब गजबअंबिकापुरकवर्धाकांकेरकोरबाकोरियाक्राइमगरियाबंदगौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाट्रेंडिंग-न्यूज़दुर्गदेशधमतरीबलौदबाजारबस्तरबालोदबिलासपुरमहासमुंदराजनांदगाँवरायगढ़रायपुरसूरजपुर

सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को मिले 8 लाख और विस्फोटक

पुलिस और सुरक्षा बल के सयुक्त सर्च ऑपरेशन में जिला गरियाबंद के पहाड़ी इलाकों में चलाया गया जिसमें पुलिस को मिला सूचना के आधार पर पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलीयो के छुपे हो सकते हैं इस आशंक के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में केश और विस्फोटक मिला बता दे कि नक्सलियों ने मैंनपुर के पंडरपानी पहाड़ी की एक गुफ में कैश और विस्फोट को छिपा कर रखा गया था

अगर बात की जाए पुलिस को मिले कुल कैश की तो 8 लाख रुपए पुलिस ने गुफा से बरामद किए जिसके साथ भारी संख्या में विस्फोटक भी सुरक्षा बल को गुफा में मिले हैं बताया जा रहा है कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को डरा धमका कर उनसे उगाही की रकम जमा कराई जाती थी जानकारी यह भी है कि धमतरी गरियाबंद नुआपडा डिविजन कमेटी संगठन ने कैश ओर विस्फोटक छुपा रखा था इसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली भाग खड़े हुए

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close