महिला हूं मैं “माल” नही, क्यों शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट पर भड़की शाइना शिंदे

महाराष्ट्रः विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने जोर-शोर से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इसके साथ ही नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप के साथ जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। शिव सेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने एकनाथ शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी पर ऐसी टिप्पणी कर दी है कि जिस पर शाइना आगबबूला हो चुकी हैं।महाराष्ट्र की मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी को उद्धव की शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने विदेशी माल कहा है, जिस पर शाइना भड़क उठी हैं। आईये आपको सुनवाते हैं शाइना ने क्या कहा-
भाजपा छोड़ शिवसेना में आई है शाइना
भाजपा छोड़ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो चुकी हैं शाइना बता दें मशहूर फैशन डिजाइनर और भाजपा की दिग्गज नेता शाइना एनसी ने इसी सप्ताह विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन के आखिरी दिन भाजपा छोड़ एकनाथ शिंदे की शिवसेना ज्वॉइन की है और एकनाथ शिंदे ने उन्हें मुंबा देवी सीट से उम्मीदवार बना दिया है। जिस पर विपक्षी उद्धव ठकरे की शिवसेना के सांसद सांवत ने शाइना एनसी पर टिप्पणी कर दी है जिस पर बवाल मचा गया है।
अरविन्द सावंत ने शाइना को विदेशी माल कहा था
दरअसल, शिव सेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत ने शाइना एनसी पर कटाक्ष करते हुए ‘विदेशी माल’ कहा था ।सावंत ने कहा हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टड माल नहीं चलता है। विदेशी माल कहने पर भड़की शाइना ने दिया ये करारा जवाब शाइना एनसी ने कहा जब आप एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते, जो एक सक्षम है, प्रोफेशनल है और राजनीति में आती है। ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसी महिला जिसने 2014 और 2014 में आपके लिए, नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व हम सबने काम किया।
भड़क गई शाइना एनसी
जनता उसे बेहाल कर देगी इसके साथ ही शाइना एनसी ने उद्धव की शिवसेना और सांसद पर तंज कसते हुए कहा इसलिए आपका जो हाल,वो हाल है। अब जो आप बेहाल हुए हैं वो सब इसी वजह से हुआ है क्योंकि आपने महिला को माल कहा है, मैं उस नेता के खिलाफ कार्यवाही करूं या नहीं, जनता उसे बेहाल कर देगी। शाइना ने क्यों छोड़ी भाजपा गौरतलब है कि मुंबा देवी विधानसभा सीट महायुति में सीट बंटवारे में शिंदे वाली शिवसेना के खाते में आई।
सीटों के बंटवारे के बाद ही मुंबा देवी से चुनाव की तैयारी कर रही शाइना शिंदे ने भाजपा छोड़ी और शिवसेना ज्वॉइन की। जिसको लेकर विपक्षी शिवसेना के सांसद सावंत ने ये विदेशी माल वाली टिप्पणी की। जिसके बाद राजनीति गरमाई हुई है।