पखांजुर से विप्लव कुंडू की रिपोर्ट
पखांजुर। भानुप्रतापपुर में रविवार को एक मेडिकल स्टोर (Medical store) पर प्रशासन (administration) ने ₹25000 का जुर्माना (penalty) ठोका है ।आरोप है कि मेडिकल स्टोर का संचालक (shopkeeper) निर्धारित कीमत से ज्यादा पैसे लेकर ग्राहकों (custamer) को दवाएं व तमाम जरूरत के दूसरे सामान बेच रहा था। šप्रशासन को जैसे ही इसकी खबर लगी सक्षम अधिकारियों ने पहुंचकर शिकायत का सत्यापन किया । जांच में शिकायत सही पाए जाने पर सोनी मेडिकल स्टोर के मालिक पर ₹25000 का जुर्माना ठोक दिया ।
शहर में फैली सनसनी
प्रशासन की इस आवश्यक कार्रवाई से भानुप्रतापपुर के तमाम दवा व्यापारियों में सनसनी फैल गई है । लोग प्रशासन के प्रति अपनी कृतज्ञता जता रहे हैं जिसके चलते तमाम लोग मुनाफाखोरी से बच गए। भानुप्रतापपुर में प्रशासन के अधिकारी बेहद चौकस रहे हैं।