सोशल मीडिया पर लाइक, शेयर और व्यूज के चक्कर में लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है। जहां, एक Youtuber ने सिर्फ लाइक्स और कमेंट पाने के लिए में अपना ही एक हवाई जहाज जानबूझकर क्रैश करवा दिया। इसका फायदा भी उस Youtuber को मिला। उसके वीडियो को 30 लाख लोगों ने देखा।
शख्स के इस हरकत की वजह से वह जांच एजेंसियों के रडार पर आ गया। जिसके बाद Youtuber को गिरफ्तार किया गया। जहां उसने यह बात कबूल किया कि वह प्लेन का क्रैश जानबूझ कर करवाया था ताकि उसके वीडियो पर व्यूज आ सकें और वह पैसे कमा सके। Youtuber का नाम Trevor Jackob है। अब इस मामले में यह बात सामने आई है कि Youtuber को 20 साल की जेल हो सकती है। फिलहाल यूएस फेड्रल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने जैकब के प्राइवेट पायलट सर्टिफिकेट को रद्द कर दिया है।
अपने ही हवाई जहाज का कराया एक्सीडेंट
कैलिफोर्निया के 29 साल के अमेरिकी Youtuber ट्रेवर डैनियल जैकब ने नवंबर 2021 में इस वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट किया था। इस उड़ान के लिए उन्होंने कैलिफोर्निया हवाई अड्डे से टेलरक्राफ्ट बीएल -65 में अकेले उड़ान भरी थी और 35 मिनट की उड़ान के बाद लॉस पड्रेस नेशनल फॉरेस्ट के पास विमान का एक्सीडेंट करवा दिया था। उड़ान भरने के बाद उसने हवाई जहाज से निकलने की योजना बनाई और पैराशूट से जमीन पर उतर गए जिससे उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन उसका हवाई जहाद क्रैश हो गया। जब विमान क्रैश हुआ वह तो कैमरों की फुटेज बरामद करने पहुंच गए और मौका देखकर मलबे को छुपा दिया।