राजधानी में जानलेवा स्टंट करते नजर आए युवक, ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां, स्कूटी में जुगाड़ से बैठे पांच लोग, देखें VIDEO
रायपुर। राजधानी में एक बार फिर यातायात नियमों का खुलेआम धज्जी उड़ाने का वीडियो सामने आया है. जहां एक स्कूटी में 5 युवक जान को जोखिम में डालकर घूम रहे हैं. जानकारी के अनुसार यह शहर के सिविल लाइन इलाके का वीडियो है. जिसमें एक एक्टिवा पर 5 युवक सवार होकर जानलेवा स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार रायपुर के सिविल लाइन इलाके में मंगलवार दोपहर 2 बजे के करीब युवकों द्वारा जानलेवा स्टंट करने का नजारा सामने आया. जिसमें एक ही एक्टिवा पर 5 युवक जुगाड़ से सवार हुए हैं. एक्टिवा का नंबर CG 04 HL 0564 है. एक्टिवा में करीबन 2 लोगों की क्षमता होती है पर गाड़ी में 5 युवक सवार होकर एक-दूसरे की जान के जोखिम में डालकर स्टंट करते नजर आए.
बता दें की रायपुर में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार ऐसे स्टंट के वीडियो सामने आए हैं, जिसके बाद यातायात पुलिस ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की है.
वहीं इस मामले पर यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर ने कहा कि एक्टिवा पर 5 युवक सवार होकर स्टंट कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया से मिला है. युवकों के गाड़ी की पहचान की जा रही है. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.