उत्तराखंड। हरिद्वार में तीन लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मामला हरिद्वार के हर की पौड़ी के पास हाथी पुल का है। यहां सोमवार सुबह पांच बजे 20 साल का युवक करण उर्फ कन्नू पुल के पास बेंच पर सो रहा था। इस दौरान तीन बदमाशों ने वहां पहुंचकर उसके सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में करण की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी हर्षित चड्डा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों में कुछ विवाद था। पुलिस को शक है कि आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है।