छत्तीसगढ़
ट्रेन में कटकर युवती की मौत, पुलिस जांच में जुटी
कोरिया। कोरिया जिले के डोमना पारा में एक युवती की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है। वहीं पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम सुखवरिया है। वह गाय चराकर लगभग दो बजे अपने घर पहुंची और घर में नहाने जाने के नाम से निकली ही थी कि घर से लगभग दो किलोमीटर दूर रेलवे पटरी पर मृतिका का शव देखे जाने की जानकारी मालगाड़ी के ड्राईवर के द्वारा मनेन्द्रगढ़ स्टेशन मास्टर को दी गई। फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई जहां मौके पर पुलिस ने पहुंचकर का शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है ।