जांजगीर-चांपा में मोबाइल टॉवर से युवक ने लगाई छलांग, नशे की आदत ने ली जान

जांजगीर-चाम्पा। जिले के पामगढ़ में एक युवक ने मोबाइल टावर से छलांग लगा दी। युवक शराब के नशे में था और 100 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। दरअसल पामगढ़ निवासी 25 वर्षीय युवक प्रकाश कुर्रे को शराब की बुरी लत लग गई थी। अपना शौक पूरा करने उसने कुछ लोगों से कर्जा भी लिया था। कर्जा चुकता नहीं कर पाने से वह पिछले कुछ दिनों से परेशान रहता था। आज भी उसने जमकर शराब पी फिर 100 फिट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। परिजन मौके पर पहुँचे और उसे समझाने का प्रयास किया।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने भी युवक को समझाकर टावर से उतारने की कोशिश की, लेकिन युवक ने किसी की नहीं सुनी और आखिरकार उसने मोबाईल टॉवर से छलाँग लगा दी, जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक को पामगढ़ अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पामगढ़ पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।