क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
रायपुर में युवक को जिंदा जलाया, सुबह मिली लाश…हत्या की आशंका
रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर के डीडीनगर थाना अंतर्गत गोकुल नगर सोसाइटी के पास बीती रात एक युवक को जिंदा जलाकर मार दिया गया। घटना की सूचना पर डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद उसकी पहचान न सके इस लिए शव का जला दिया गया।
प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार युवक की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है। युवक के शव के पास कुछ पैसे भी मिले हैं। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। युवक के सिर को पथर से कुचल दिया गया है। पुलिस जांच जारी है, अभी तक इसके आगे की जानकारी नहीं मिल पाई है।