रायपुर। राजधानी रायपुर का एक वीडियो वायरल हुआ था. जहाँ सामाजिक आयोजन में एक युवक का पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ. इसकी खबर को प्राथमिकता से दिखाया था. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिस्टल लहराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत का है.READ MORE:VIDEO: सामाजिक आयोजन में बंदूक लहराते युवक का वीडियो हुआ वायरल…
वहीं इस मामले को एसपी प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी अभनपुर को युवक की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया । जिस पर सायबर सेल एवं थाना अभनपुर की संयुक्त टीम द्वारा व्यक्ति की पतासाजी करते हुए भारत मारकण्डे पिता सुनील मारकन्डे उम्र 19 साल निवासी अभनपुर बस्ती थाना अभनपुर रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जुलूस में लहराया हुआ पिस्टल जैसे दिखने वाला लाइटर जब्त कर भारत मारकण्डे के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई। READ MORE:VIDEO: नगर निगम सामान्य सभा की बैठक में जोरदार हंगामा, पक्ष और विपक्ष में जमकर हुई तकरार, भाजपा पार्षद ने पानी की बोतल को सदन मे फेंका…
बता दें कि जो वीडियो वायरल हुआ है. वो वीडियो बुधवार को अभनपुर में आयोजित कार्यक्रम का है. वीडियो 22 दिसंबर को अभनपुर बस स्टैंड, शास्त्री चौक का बताया जा रहा है. इस विडियो में युवक भीड़ के बीच पिस्टल लहराते हुए नाचते दिख रहा है. जिसे देखर कर साफ़ जाहिर हो रहा है की बदमाशों में पुलिस का बिलकुल भी खौफ नहीं है.