राजधानी रायपुर के कुकुरबेड़ा विप्र कॉलेज के पास से चाकूबाजी की घटना सामने आई हैं, जिसमे आरोपी शंकर साहू ने प्रार्थी हुमेश साहू और कृष्ण साहू पर घर घुसकर चाकू से हमला किया हैं। सारा विवाद घर के सामने गाड़ी पार्किंग करने से मना करने पर छिड़ा था। दरअसल प्रार्थी ने जब अपने घर के सामने आरोपी शंकर साहू को गाड़ी खड़ा करने से मना किया, तो पहले शंकर साहू ने गाली गलौज की और फिर जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी बीच प्रार्थी ने 112 में कॉल कर पुलिस को बुलाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को समझाइश देकर छोड़ दिया। इसके बाद रात को आरोपी शंकर साहू पुलिस को सूचना क्यों दिया कहते हुए प्रार्थी के घर में पत्थर बाजी करने लगा और प्रार्थी द्वारा गेट खोलने पर घर में घुसकर चाकू से दोनों प्रार्थियों के जांघ पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें भारी चोट आई है। इसके बाद प्रार्थी ने रात 12.00 बजे थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया, जिसके 12 घंटे बाद पुलिस ने 1 सितंबर को दोपहर 1.00 बजे एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की…फिलहाल आरोपी फरार है, पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है।
CM साय के घर मची पोरा तिहार की धूम, 70 लाख महिलाओं को दिया उपहार