रायपुर। राजधानी में प्यार में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां सोमवार की सुबह 24 वर्षीय युवती ने अपने पुरुष मित्र के खिलाफ शरीरिक शोषण का आरोप लगाया है। बता दें आरोपी और पीड़िता एक ऑफिस में साथ काम करते थे। आरोपी ने शादी का वादा करके युवती(young woman) के साथ सम्बन्ध बनाया करता था।
गौरतलब है कि पीड़िता के शादी की बात करने पर युवक भड़क जाता था। दोनो के बीच करीब डेढ़ वर्ष तक लगातार संबंध बने, लेकिन बात जब शादी तक पहुंची तो युवक ने शादी से न केवल इंकार किया, बल्कि युवती(young woman)से ये भी कहा कि ‘तुम जो कर सकती हो कर लो’. इसके बाद युवती(young woman) ने महिला थाना में अपनी शिकायत लेकर पहुंची।
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।