
रांची। झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची के ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा बायोलॉजिकल पार्क (Biological park) में बुधवार को एक युवक बाघिन (Tigress) के बाड़े में पहुंच गया। यहां बाघिन ने युवक को शिकार बना लिया। युवक की मौत हो चुकी है। मृतक युवक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, युवक बाघिन के बाड़े में कूद गया, जहां ‘अनुष्का’ नामक बाघिन ने युवक को अपना शिकार बना लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ‘अनुष्का’ ने उसे पहले कई बार पटका और फिर उसके गले पर पंजे से वार कर दिया, जिससे वहीं उसकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, युवक जैविक उद्यान में अकेले घूमने आया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हुई है।
बाघिन के बाड़े में कूदा युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक बाड़े में घुसा है, जिसके बाद ‘अनुष्का’ ने उसका शिकार किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक मानसिक रूप से कमजोर था और बाघिन के बाडे़ में कूद गया था। मृतक युवक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। युवक की शिनाख्त करने की कोशिश जारी है। तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया है।