बेमेतरा- बेमेतरा जिले के देवरबीजा गांव से एक मामला सामने आया है जहां अजगर ने एक युवक को काट दिया. वहीं अचानक अजगर को देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए। बता दें अजगर को भगाने के दौरान युवक को अजगर ने काटा है। अजगर के काटने से घायल युवक को तुरंत ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां युवक का उपचार चिकित्सकों ने किया, अब युवक की हालत ठीक बताई जा रही है ।
बहरहाल, उपचार पश्चात युवक को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया है। मामले में ग्रामीणों ने बताया कि देवरबीजा के बस स्टैंड के नजदीक आरा मिल के पास अजगर सांप ने युवक को काटा है। घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाये है। वही अजगर सांप को सकुशल गांव के बाहर छोड़ दिया गया है।