देशमनोरंजनलाइफ स्टाइल
दिहाड़ी मज़दूर का ये रूप देख कर आप भी रह जायेंगे दंग, सोशल मीडिया पर बटोर रहा ढेर सारा प्यार…

नई दिल्ली: कहते हैं सोशल मीडिया पर किस्मत बदलते देर नहीं लगती. और अगर एक 60 साल का दिहाड़ी मज़दूर अगर एक मॉडल बन जाए, तो आप भी दंग रह जायेंगे. आपको बता दें, कोझिकोड के रहने वाले मम्मिक्का को लोग उसकी घिसी हुई लुंगी और शर्ट में ही देखते आए हैं. लेकिन अब यह अपने सुपर ग्लैम मेकओवर के साथ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं.
दरअसल, मम्मिक्का ने एक लोकल फर्म के प्रमोशन के लिए फोटोशूट किया था. जिसमें उसने एक सूट पहना और हाथ में आईपैड लिए हुए शानदार लुक दिया. फोटोग्राफर शारिक वायलिल ने इस दिहाड़ी मजदूर में मॉडलिंग की प्रतिभा को देखा. इससे पहले भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर मम्मिका की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जो अभिनेता विनायकन से काफी मिलती जुलती थी, इसलिए खूब वायरल हुई थी. और मम्मिक्का को जनता का ढेर सारा प्यार भी मिल रहा है.