
नई दिल्ली। आधार कार्ड को और प्रासंगिक बनाने के लिए सरकार ने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने के कॉन्सेप्ट की शुरुआत की थी। अगर आप अपने बैंक द्वारा ऑफर की गई नेट बैंकिंग सुविधा के लिए रजिस्टर्ड हो, तो आप कुछ आसान स्टेप्स में आधार कार्ड को बैंक अकाउंट के साथ लिंक करा सकते हैं। आपको अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में जाना होगा। लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं। अब आधार सर्विसेज टैब में से माई आधार को चुनें और उसके बाद ‘Check Aadhaar/Bank Linking Status’ पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर और और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। अब ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करना होगा।
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुई ओटीपी को दर्ज करना होगा और सबमिट करना होगा। आपको स्टेटस दिख जाएगा।