देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़लोकसभा चुनाव- 2024
मध्यप्रदेश में 5 बजे तक 58.41% मतदान

भोपाल। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश में 6 सीटों के साथ छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। मध्यप्रदेश में शाम 5 बजे तक 58.41% प्रतिशत मतदान हुआ। सीधी में 46.85 प्रतिशत, शहडोल में 61.44 प्रतिशत, जबलपुर में 54.88 प्रतिशत, मंडला में 59.67 प्रतिशत, बालाघाट में 62.43 प्रतिशत और छिंदवाड़ा में 67.08 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
चौथे चरण के चुनाव के लिए 13 हजार 491 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कई केंद्रों पर मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की लाइन लग गई थी। गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह से ही मतदान करने पहुंच रहे हैं। बालाघाट जिले के लांजी, परसवाड़ा और बैहर में मतदान शाम चार बजे तक होगा। चुनाव में एक करोड़ पांच लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे। 359 क्यूलेस मतदान केंद्र बनाए गए हैं।