मनोरंजन
देश का नाम खराब कर रही हो… Uorfi Javed को एयरपोर्ट पर देख शख्स हुआ नाराज
मुंबई। उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस के कारण चर्चा में बनी रहता है। हाल ही में उर्फी एयरपोर्ट पहुंचीं जहां उन्हें एक शख्स उनके कपड़ों के लिए डांट दिया। वहीं उर्फी जावेद ने भी उस शख्स पर अपना गुस्सा बरसाया।
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह ग्रीन कलर का बैकलेस कॉटन मैक्सी ड्रेस पहने एयरपोर्ट के अंदर दिखती हैं। जब पैपराजी उर्फी को कवर कर रहे होते हैं, तभी एक शख्स वहां से गुजर रहा होता है, वह शख्स उर्फी को देख कर कहता है-इंडिया में ऐसा नहीं, हमारा नाम खराब होता है।
इस पर उर्फी पलटती हैं और उस शख्स से कहती हैं- ‘आपके बाप का कुछ जा रहा है? नहीं जा रहा ना आपके बाप का कुछ, तो जाओ अपना काम करो।’ इसके बाद उर्फी की मैनेजर बीच बचाव में आगे आती हैं और वह उर्फी को आगे जाने के लिए कहती हैं।