रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ उत्तर प्रदेश के नोएडा में एफआईआर दर्ज हुआ है. सीएम भूपेश बघेल सहित कई लोगों के खिलाफ कोविड-19 नियम पालन न करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है.बता दें कि भूपेश बघेल रविवार को नोएडा कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के साथ डोर टू डोर प्रचार करने आए। इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल और निर्वाचन आयोग के नियमों की खूब धज्जिया उड़ाई गई। READ MORE: BIG BREAKING : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर एफआईआर दर्ज, जानिए क्या है मामला…
वहीं इस मामले पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाया है. मोहन मरकाम ने कहा, उत्तर प्रदेश में हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव प्रचार प्रसार में गए हुए हैं. यूपी की योगी सरकार डरी हुई है इसलिए हमारे मुख्यमंत्री के ऊपर एफआईआर दर्ज हुआ है.
जबकि चुनाव आयोग के गाइडलाइन में डोर टू डोर कैंपेन कर सकते हैं, 300 की संख्या में एक हॉल में सभा ले सकते हैं. तो उसी के तहत सीएम भूपेश बघेल प्रचार प्रसार कर रहे हैं. मगर योगी सरकार का जाना तय है, इसलिए इस तरह से हथकंडे अपना रही है.