उत्तरप्रदेशचुनावदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबर
योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, प्रधानमंत्री सहित बीजेपी नेता रहे मौजूद…

नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद युपी में योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर ऐतिहासिक शपथ ली।
आपको बता दें, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। योगी ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ली। CM योगी के साथ केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इसके साथ ही आज कैबिनेट मंत्री के रूप में 16 विधायक भी शपथ ली हैं। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल हुए। इसके साथ ही बीजेपी और NDA शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में शामिल हुए।