
महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। साउथ अफ्रीका के केबेरा में शाम 6:30 बजे से ये मुकाबला शुरू होगा। टीम इंडिया को अंतिम-4 में पहुंचने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा क्योंकि टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक इंग्लैंड को एक भी मुकाबले में हरा नहीं सकी है।
रिचा-दीप्ति इंडिया की टॉप परफॉर्मर
इस वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक अपने दोनो ही मुकाबले जीते है। पहले मैच में जेमिमा रोड्रिग्ज और दूसरे में दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। दोनों ही मैचों में रिचा घोष नाबाद रहीं। रिचा टूर्नामेंट में इंडिया की टॉप रन स्कोरर भी हैं। उन्होंने 2 मैचों में 144 से ज्यादा के स्ट्राइक से 75 रन बनाए हैं। वहीं, दीप्ति ने भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं।
कब और कहां देखें मैच?
भारतीय समयानुसार, शाम 6.30 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा। डिजनी+हॉट स्टार एप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), सोफिया डंकली, डेनी व्याट, एलीस कैप्सी, नेटली सीवर-ब्रंट, एमी जोन्स, केथरीन सीवर-ब्रंट, सोफी एक्लेस्टन, चार्ली डीन, सारा ग्लेन और लौरेन बेल।