
रायपुर। पूरे देश में आज भाई-बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं |
उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि इस पर्व पर सभी नागरिकों को इस देश की बेटियों बहनों और महिलाओं की शिक्षा आर्थिक एवं सामाजिक समानता और उनकी प्रगति हेतु कार्य करने का संकल्प लेने की अपील की | उन्होंने कहा कि भाई-बहनों का यह अटूट बंधन हमेशा बना रहे और एक भाई अपनी बहन की रक्षा हमेशा करें और छत्तीसगढ़ और देश की बेटियां सुरक्षित रहे और देश का नाम हमेशा आगे बढ़ाएं ऐसा मैं कामना करती हूं |