बड़ी खबरमध्यप्रदेश
आम खाने के बाद बिगड़ी महिला की तबीयत, अस्पताल में मौत
मध्य प्रदेश। इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला की आम खाने के बाद तबीयत खराब हो गई। घरवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना के बिजलपुर का है। यहां रहने वाले अर्चना अलेरिया ने देर शाम खाना खाने के बाद आम खाए थे। इसके बाद अचानक ही उसकी तबीयत खराब होने लगी। सिर में काफी तेज दर्द होने लगा। काफी देर बाद भी जब उसे आराम नहीं मिला तो घरवाले इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां उसका बीपी लगातार कम होते जा रहा था फिर आचानक ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।