धमतरी। जिले के भखारा थाना क्षेत्र में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला है। भखारा के एचपी गैस के पीछे एक खेत में लाश देखकर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।
महिला की शिनाख्त भखारा के भाटापारा की रहने वाली कुमारी बाई के रूप में हुई है। उसके गांव से भखारा एचपी गैस एजेंसी करीब 7 किलोमीटर दूर है। महिला बांस से बने सामान बेचने का काम करती थी। पुलिस ने शव की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया। महिला के शव के पास से कीटनाशक की बोतल मिली है। इसकी जांच भी की जा रही है।
पुलिस के अनुसार महिला के गले में गठान से भरा गमछा भी पाया गया है, जिससे उसकी मौत संदिग्ध लग रही है। शव को फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजहों का पता चल सकेगा और उसी आधार पर जांच आगे बढ़ेगी। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है।