
बालोद। जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक में एक महिला की लाश मिली है। ट्रेन से कटकर महिला का सिर उसके धड़ से अलग हो गया। महिला के खुदकुशी करने की बात कही जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मरकटोला गांव निवासी साम बाई निषाद (65) का शव बुधवार सुबह करीब 5 बजे गांव के पास ही रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत हालत में मिला। बताया जा रहा है कि महिला की तबीयत कई दिनों से ठीक नहीं थी। परिजन उसे लेकर आज डॉक्टर के पास जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। महिला के खुदकुशी करने की बात कही जा रही है।
आसपास के लोगों का कहना है कि कुछ महीने पहले महिला के इकलौते बेटे की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत हो गई थी। इसके बाद से वह काफी परेशान थी और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।