
- यनई दिल्ली। दिल्ली ( Delhi) में विधानसभा के 70 सीटों के लिए हुए चुनाव परिणामों में आम आदमी पार्टी ( Aam Adami party) ने 62 सीटें जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया ।यानी दिल्ली अब आप की हो गई । अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal ) ने खुलकर कहा के आई लव यू दिल्ली । विपक्षी दलों के के तमाम सियासी पेंच धरे के धरे रह गए । भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 8 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा ।तो वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ( AICC) के उम्मीदवार अपना खाता भी नहीं खोल पाई।
केजरीवाल का काम पडा विरोधियों पर भारी :
अरविंद केजरीवाल ने यह चुनाव अपने काम के बल पर जीता विरोधियों की तमाम चाले नाकामयाब साबित हुई । अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतरे गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah ) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime minister Narendra Modi) तक ने एड़ी चोटी का जोर लगाया मगर नतीजा सिफर रहा। दिल्ली की 2 करोड़ जनता ने दिल से दिल्ली के बेटे को प्रचंड बहुमत देकर विजई बनाया । शाहीन बाग ( Shahinbagh) में धरने पर बैठे लोगों की बिरयानी वाला बयान भी भाजपा को देना काफी भारी पड़ा ।यह सब वही कारण थे जिसके चलते कांग्रेस और भाजपा लगातार हाशिए पर चली गई।
खूब चला केजरीवाल का झाडू :
मंगलवार को जीत के आंकड़े जारी होने के बाद तकरीबन हर किसी ने यही कहा कि लगे रहो केजरीवाल। अरविंद केजरीवाल का झाड़ू दिल्ली की सियासत में खूब चला। उसने जहां कांग्रेस का सफाया कर दिया ।तो वही भाजपा की बढ़त को भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं करने दिया।