पाकिस्तान में एक अनोखा मामला सामने आया है जहाँ एक महिला ने एकसाथ 7 बच्चो को जन्म दिया है. जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. वही डॉक्टर ने बताया कि अल्ट्रासाउंड और अन्य रिपोर्टों से पता चला था कि महिला के गर्भ में 5 बच्चे हैं जिसे देखकर वह हैरान हो गए थे.
लेकिन जब डिलीवरी कराई गई तो महिला ने एक साथ 7 बच्चों को जन्म दिया तो डॉक्टरों की आंखें फटी की फटी रह गई. महिला और सभी नवजात शिशु की हालत स्थिर बताई जा रही हैं. पूरा मामला खैबर पख्तूनख्वा के ऐबटाबाद का है. जहां पति यार मोहम्मद नाम ने पत्नी को लेबर पेन होने के बाद अस्पताल लेकर आया. जिसके बाद जिन्ना इंटरनेशनल अस्पताल में पत्नी ने एक साथ 7 बच्चों को जन्म दिया.
जिनमें चार बेटे और तीन बेटियां हैं. यार मोहम्मद का कहना है कि इन बच्चों का पालन पोषण करने में से कोई दिक्कत नहीं है. इसके पहले भी उसकी दो बेटियां हैं. कुल मिलाकर अब यार मोहम्मद के 9 बच्चे हो गए हैं.