
सूरजपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी झोलाछाप डॉक्टरो की दुकान धड़ल्ले से चल रही है। जहा इनके इलाज से कई ग्रामीण अपनी जान गंवा चुके है। ताजा मामला सामने आया है भटगांव थाना क्षेत्र के बुंदिया गांव में जहा झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक महिला की मौत हो गई है।
जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के बुंदिया गांव निवासी 48 वर्षीय राम केली को मामुली सर्दी बुखार था। जरही निवासी झोलाछाप डॉक्टर गांव में इलाज के लिए पहुचा हुआ था। राम केली ने डॉक्टर से इलाज करवाया और डॉक्टर ने महिला को जैसे ही इंजेक्शन लगाया महिला की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया। अस्पताल न ले जाने के कारण महिला की मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर भटगांव पुलिस मर्ग पंचनामा कर विवेचना में जुटी हुई है।