
जांजगीर-चांपा – जांजगीर चांपा में टोनही प्रताड़ना का एक और मामला सामने आया है जहाँ कुछ दबंगों ने महिला के साथ मारपीट कर उसके साथ बर्बरता को अंजाम दिया. घायल महिला को गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया गया है।
मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के हसौद के मलदा गांव का मामला है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला को टोनही बताकर उसके साथ मारपीट की और कुछ लोगों ने महिला के सिर पर ईंट से हमला किया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस इस मामले में गांव में पूछताछ कर जांच कर रही है।