मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी पहली पारी में 195 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत ने पहली पारी में 131 रन की बढ़त बना ली। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 99 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए। फिलहाल, कैमरून ग्रीन और पैट कमिंस क्रीज पर हैं।
डेब्यू मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका दिया। उनकी बॉल पर ट्रेविस हेड 17 रन बनाकर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उन्होंने मैथ्यू वेड को 40 रन पर स्ठॅ किया। इसके बाद कप्तान टिम पेन (1) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।
बुमराह की बाउंसर लगने से वेड का हेलमेट डैमेज
दूसरी पारी के 35वें ओवर की चैथी बॉल मैथ्यू वेड के हेलमेट में लगी। यह बाउंसर बुमराह ने की थी। बॉल इतनी तेज थी कि हेलमेट डैमेज हो गया। इस कारण मैथ्यू वेड को यह तुरंत बदलना पड़ा। अच्छी बात यह है कि वेड को कोई चोट नहीं आई।