रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन है. जहाँ आज प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक सरकार को जमकर घेरते हुए दिखाई दिए.
उन्होंने कहा “प्रधानमंत्री मोदी करते है छत्तीसगढ़ से सौतेला व्यवहार..किसी विधायक का इस पैसे से घर नही बनना है.इस योजना से गरीब लोगों का घर बनना है.11 लाख मकान बनना है.जिसका दोषी राज्य सरकार है”..
वही पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि 2019-2020 में आवास पूर्ण है कर के पंचायत विभाग बोल रहा है.2 लाख 40 हजार मकान तत्काल स्वीकृति राज्य सरकार अपनी कोष से देंगे क्या..?
इस पर पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के उत्तर देते हुए कहा कि रमन सिंह हमारे बड़े भाई है. डांट सकते है 2 लाख 74 हजार जर्जर है…
इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विपक्ष ने हंगामा करते हुए जमकर नारे लगाए.सभा की कार्यवाही अब कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.हंगामा करने वाले सदस्यों को बाहर जाने का आदेश अध्यक्ष चरणदास महंत ने दिया है.नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में आ जाने के कारण बीजेपी के सारे विधायकों को स्पीकर चरणदास महंत नेे निलंबित कर दिया।