
रायपुर। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ” नशा के विरुद्ध युद्ध” ट्वीट पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सवाल उठाते हुए करारा तंज किया है। पूर्व सीएम ने अपने ट्वीट में सीएम भूपेश बघेल से पूछा है कि राज्य में शराबबंदी कब होगी। रमन सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि-” मुख्यमंत्री
जी छत्तीसगढ़ की माताएं- बहनें पूछ रही हैं। शराब भी नशा है उसके विरुद्ध “युद्ध” कब शुरू होगा? पौने तीन साल से कांग्रेस सरकार तो उसे “शुद्ध” मानकर ही बैठी है, फिर शराबबंदी कभी होगी या नहीं?
गौरतलब हो कि इससे पहले राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने IG-SP कांफ्रेस में दिए गए निर्देश का हवाला देते हुए एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होने लिखा था कि- “नशा के विरुद्ध युद्ध-
आज पुलिस अधीक्षकों और पुलिस महानिरीक्षकों की कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट रूप से कहा है कि प्रदेश में- हुक्का बार पूरी तरह प्रतिबंधित हों।
नशे के कारोबार को पनपने न दिया जाए।
गाँजे की एक भी पत्ती/ अन्य नशीले पदार्थ दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ में न आने पाए।”
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी छत्तीसगढ़ की माताएं- बहनें पूछ रही हैं।
शराब भी नशा है उसके विरुद्ध "युद्ध" कब शुरू होगा?
पौने तीन साल से कांग्रेस सरकार तो उसे "शुद्ध" मानकर ही बैठी है, फिर शराबबंदी कभी होगी या नहीं? https://t.co/N40fkrOsKe
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 22, 2021