
दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमों और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बिहार के आगामी चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन की अटकलों को खारिज कर दिया है। कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि क्या जमानत जब्त कराने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन करेंगे। क्या चुनाव हारने के लिए कांग्रेस के साथ गठबन्धन करेंगे।
उन्होनें कहा कि क्या होता है कांग्रेस के साथ गठबंधन? बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास द्वारा गठबंधन को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव ने भक्त चरण दास को भी आरे हाथो लिया। आप खुद सुनिए क्या कहा लालू प्रसाद यादव ने।