CG NEWS : पत्नी की टंगिया मारकर हत्या, आरोपी पति ने फिर उठाया ऐसा कदम…

रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना के सांगरा गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की टंगिया मारकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार, सांगर गांव के रहने वाले गोपाल मंझवार(45) की मानसिक स्थिति पिछले 4 महीने से ठीक नहीं थी। वह अपनी पत्नी से रोज झगड़ा किया करता था। रविवार को वह अपनी पत्नी करम (40) और 2 बच्चों के साथ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया था। दोपहर के वक्त वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसने पीछे से आकर अपनी पत्नी करम पर टंगिया से एक के बाद एक कई वार किए। जिससे वह वहीं घायल हो गई। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को पीटा भी और जंगल की ओर भाग निकला था।
जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो महिला को अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई थी। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गांव के जंगल की ओर आरोपी की तलाश करने लगी। जहां जंगल में ही एक पेड़ पर उसका शव लटका हुआ है। वहीं इलाज के दौरान शाम को महिला की भी मौत हो गई। अगले दिन दोनों का पीएम कर शव परिजनों को सौंपे गए। इसके बाद सोमवार शाम को पूरे मामले की जानकारी सामने आई है।