
बिलासपुर– जिले के कोटा से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पत्नी के रूठ जाने के बाद घर से चले जाने को लेकर पति ने कई दिनों तक खाना नहीं खाया और अंत में अपनी जान देने की कोशिश की। कोटा थाना के डायल 112 के पुलिसकर्मी को ग्राम पंचायत खुरदूर में रहने वाले एक युवक द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की जान बचाने में सफल रही.
बता दें कि बता दें कि जब पुलिस पहुंची तो युवक फंदा तैयार कर गले में डालने की कोशिश कर रहा था दरवाजा अंदर से बंद नहीं था बल्कि दरवाजे पर एक समान रखकर उसे बंद किया गया था पुलिसकर्मियों ने दरवाजा खोल कर तुरंत युवक की जान बचाई ।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले युवक की पत्नी आपसी विवाद के चलते घर छोड़कर मायके चली गई थी जो जिसके ना लौटने पर निराश पति ने आत्महत्या करने की ठान ली युवक की मां ने दरवाजा बंद देखा और नहीं खोलने पर पड़ोसी के मोबाइल की मदद से पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता से बताए गए पते पर पहुंच कर तुरंत युवक की जान बचाने में सफल रही