भोपाल । बैरागढ के संतहिरदाराम नगर में थाने के बाहर एक मंदिर बनाया गया है। मंदिर थाने के बाहर होने के कारण इनको “थानेश्वर महादेव” (Thaneshwar Mahadev) का नाम दिया गया है। यहां ड्यूटी पर आने वाले हर पुलिस के जवान और अधिकारी मंदिर में बाकायदा भगवान भोलेनाथ (Bholenath ) का आशीर्वाद लेने के बाद ही काम शुरु करते हैं।
क्यों पड़ा नाम :
थाने के एसएचओ शिवपाल सिंह कुशवाहा कहते हैं कि ये मंदिर थाने के गेट पर है। इसी लिए इनका नाम “थानेश्वर महादेव” (Thaneshwar Mahadev) पड़ा। तो वहीं कांस्टेबल योगेन्द्र राठौर बताते हैं कि यहां हर साल एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसमें बड़ी तादाद में लोग आते हैं। तो वहीं पूरे विभाग की आस्था भगवान “थानेश्वर महादेव” पर है।
महाशिवऱात्रि पर होती है विशेष पूजा:
महाशिवरात्रि पर इस मंदिर में विशेष पूजा (special. Worship) होती है। इसको लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं। शाम को होने वाली पूजा में थाने के तमाम स्टॉफ भी शामिल होते हैं । हर रोज यहां भगवान भोलेनाथ की आरती भी होती है।