सांसद बृजमोहन पर क्यों बरसे दीपक बैज, कहा- भाजपा ने बृजमोहन अग्रवाल का क्या हश्र किया है, वे खुद जानते है

छत्तीसगढ़ की राजनीती में वार पलटवार का सिलसिला जारी है, इसी बीच अब पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल पर निशाना साधा है, दरअसल सांसद बृजमोहन अग्रवाल के कांग्रेस के टुकड़ों में बंटे होने वाले बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार कर कहा कि भाजपा को अपना घर देखना चाहिए. भाजपा ने बृजमोहन अग्रवाल के साथ क्या हश्र किया है, वे खुद जानते हैं. कैबिनेट मंत्री पद से ऐसे हटाया गया जैसे दूध में गिरे मक्खी को हटाते हैं. बृजमोहन अब बस अपना पीड़ा व्यक्त करते हैं, आगे दीपक बैज ने दिल्ली में हुए बैठक को लेकर कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के साथ बैठक हुई है. आगामी समय में हम अलग-अलग मुद्दों को लेकर घेराव करने वाले है. हम एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा होती है. लड़ने की इच्छा सभी की होती है. वहीं भाजपा के विभीषिका दिवस पर उन्होंने कहा कि भजपा के पास न कोई काम है, न ही कोई एजेंडा है. इसीलिए इन्हें कांग्रेस दोषी नजर आती है.
अगर भद्रकाल में राखी बांधा तो होगी ये अनहोनी, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त..