किसका होगा रायपुर-दक्षिण विधानसभा पर राज, क्या कांग्रेस मारेगा बाजी, या फिर रहेगा बीजेपी का दबदबा ..
छत्तीसगढ़ में रायपुर-दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है.. ऐसे में भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने चुनाव के लिए अपनी रणनीति तय कर ली है..भाजपा रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में भी मोदी की गारंटी से ही चुनाव लड़ेगी.. वहीं कांग्रेस पार्टी का कहना है कि वह उपचुनाव प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था व राज्य शासन की नाकामियों को लेकर लड़ेगी…
गौरतलब है कि भाजपा के दिल्ली मुख्यालय में प्रदेश से जो तीन नाम भेजे गए है..उनमें जातिगत समीकरण को लेकर पार्टी का मंथन चल रहा है और प्रत्याशी की घोषणा कभी भी हो सकती है..इस बार रायपुर दक्षिण के चुनाव में खास बात यह रही है कि पार्टी के नेताओं के साथ ही साहू समाज, कुर्मी समाज और ब्राम्हण समाज ने भी अपने-अपने समाज के लोगों को मौका देने की मांग की है.. इन समाजों की यह मांग भाजपा व कांग्रेस दोनों से ही है..
रायपुर दक्षिण के प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि बीजेपी अपनी तैयारियां पहले से कर चुकी है…बूथ स्तर तक हमारी तैयारी मजबूत है…तो वही पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि 9 महीने की बीजेपी की सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है और कांग्रेस दक्षिण का चुनाव मजबूती से लड़कर जीत हासिल करेगी..
अब देखना ये होगा की बृजमोहन अग्रवाल का गढ़ माना जाने वाला रायपुर दक्षिण के सत्ता पर अब कौन राज करेगा ..
जल सत्याग्रह के बाद उग्र आंदोलन करेगा छत्तीसगढ़ कम्प्यूटर संघ