
रायपुर- चुनाव समिति ने शुक्रवार को चुनाव प्रभारियो की लिस्ट जारी की है।प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनावो के लिये कोरिया जिले का चुनाव प्रभारी बनाये जाने के 24 घण्टो के अंदर ही टीएस सिंहदेव ने प्रभारी बनने से इंकार कर दिया है। बता दें कि सिंहदेव को कोरिया के बैकुंठपुर व शिवपुरचरचा नगरपालिका का चुनाव प्रभारी बनाया गया था।
दरअसल मनेन्द्रगढ़ के जिला घोषित होने के बाद से खण्डगवा ब्लाक को मनेन्द्रगढ़ जिले में शामिल किया जा रहा है। जबकि ब्लाक के कई गांव के लोग बैकुंठपुर जिले में ही बने रहना चाहते है। यहां तक राजनीतिक दल के लोग भी इस कदम पर अपना विरोध दर्ज करा रहा हैं।
ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लोगों के विरोध से चुनाव में बनने-बिगड़ने वाले समीकरण को देखते हुए सिंहदेव ने बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा नगर पालिका का चुनाव प्रभारी बनने से इंकार कर दिया है।