आखिर कब खत्म होगा आदमखोर भेड़िया का आतंक, देर रात 6 साल की बच्ची का पकड़ा गला…
उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है.वही जिले के 35 गांवों के लोग आदमखोर भेड़ियों के खौफ में जी रहे हैं. इन गांवों में लोग रात-रात भर जागकर घरों की रखवाली कर रहे हैं. वन विभाग ने चार भेड़ियों को तो पकड़ लिया है, लेकिन अब भी दो भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है. इसी बीच सोमवार को अमावस की रात भेड़िए और खूंखार हो गए. अमावस की रात 8:00 बजे के बाद से ही भेड़िए के लोकेशन लगातार मिलने लगे, लेकिन वन विभाग की टीम भेड़िए को पकड़ने में नाकाम रही. हालांकि, प्रशासन पूरे इलाके में लगातार पेट्रोलिंग कर रहा था. फिर भी भेड़िए ने बहराइच जिले के गिरधरपुर पंढवा गांव में 6 साल की मासूम बच्ची अफसाना पर हमला कर दिया. मासूम अफसाना अपनी दादी के साथ सो रही थी, तभी दबे पांव भेड़िया घर के अंदर दाखिल हुआ और हमला कर दिया. लेकिन दादी की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचा दिया। जिसके बाद भेड़िया वहां से भाग गया.
डॉक्टर के मुताबिक अफसाना की हालत ठीक है. अफसाना का इलाज पास के ही अस्पताल में चल रहा है. बीती रात भेड़िए के हौसले इस कदर बुलंद थे, इस बात का अंदाजा आप लगा सकते हैं कि अफसाना पर हमला करने के बाद उसके घर के ठीक पीछे वाले घर पर भी आदमखोर हमला करने के फिराक में था. लेकिन गांव वाले लगातार पहरेदारी कर रहे थे, जिसकी वजह से आदमखोर भेड़िए को भागना पड़ा.बहराइच में खूंखार भेड़िये अब तक 8 बच्चों समेत नौ लोगों की जान ले चुके हैं, सवाल बस इतना है की आखिर कब तक ये आदमखोर भेड़िये मासूमों की जान लेते रहेंगे
CM साय के घर मची पोरा तिहार की धूम, 70 लाख महिलाओं को दिया उपहार