
रायपुर। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के छत्तीसगढ़ दौरे से एक रोचक तस्वीर निकलकर सामने आई है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आंगनबाड़ी के बच्चों को अक्षर ज्ञान देते नजर आई।
दरअसल स्मृति ईरानी एक दिन के रायपुर दौरे पर हैं। मंत्री ईरानी ने रायपुर दौरे की शुरुआत नवा रायपुर के उपरवारा के एक आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण से की। जहां बच्चो से हिंदी वर्णमाला के अक्षरों के सामने बने चित्रों की पहचान पूछी। बच्चो ने हर एक अक्षर को सही पहचाना। अक्षरों की पहचान करते हुए झ शब्द की बारी आई तो बच्चो झ का मतलब झंडा हमारे भारत का झंडा।
भारत के तिरंगे की बात पर केंदीय मंत्री ने भारत माता नारा भी लगाया जिसके जवाब में बच्चो ने जयकारा लगाया। बच्चों के अक्षर ज्ञान से खुश होकर केंद्रीय मंत्री ने सभी बच्चो के लिए तालियां बजवाई और छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए भी ताली बजवाई। केंद्रीय मंत्री स्मृति के टीचर बनने का अंदाज अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।