कैप्टन की कुर्सी गई तो बीजेपी ने शायराना अंदाज में पूछ लिया सीएम बघेल से सवाल, कहा क्या छत्तीसगढ़ …….।
कांग्रेस में घमासान के बीच भाजपा ने ली चुटकी

रायपुरः पंजााब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद छत्तीसगढ़ में भी सियासी हलचल तेज हो गई है। सीएम इन वेटिंग टी.एस सिंहदेव दिल्ली के संपर्क में है और सुत्रों की माने तो पंजाब का कलह थमने के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कुछ बदलाब हो सकते है। हांलाकि राज्य में कुछ बदलाब होने से पहले बीजेपी की छत्तीसगढ़ इकाई ने शायराना अंदाज में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पुछ लिया है कि दाउ बताएं कि उनकी कुर्सी रहेगी या जायेगी। बीजेपी ने अपने ट्वीटर हैंडिल पर लिखा- उठा है तूफान तो हवा छत्तीसगढ़ भी आयेगी?….हौले से बता दो दाऊ, आपकी कुर्सी रहेगी या जायेगी?? क्या छत्तीसगढ़ भी डोलेगा? बाबा-बाबा बोलेगा?
उठा है तूफान तो हवा छत्तीसगढ़ भी आएगी? हौले से बता दो दाऊ! आप की कुर्सी रहेगी या जाएगी??
क्या छत्तीसगढ़ भी डोलेगा, बाबा-बाबा बोलेगा?@bhupeshbaghel @TS_SinghDeo https://t.co/xG5ZYXsQ2w pic.twitter.com/pvQmlFdQ3u
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 18, 2021
हांलाकि खबर लिखे जाने तक कांग्रेस की ओर से बीजेपी के इस ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया नही आई है।